उरई, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन प्लॉट से एक युवक का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान क्षेत्र के एक युवक के रूप में की गई है, जो बीती रात से अपने घर से लापता था।
बता दें कि, घटना घुसिया रोड स्थित एक निर्माणाधीन प्लॉट की है। सुबह करीब 8 बजे जब आस-पास के लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर प्लॉट के अंदर एक बीम से लटके शव पर पड़ी। शव को देखते ही वहां हड़कम्प मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोंच कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम ने सबूत एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक युवक के भाई राजकुमार ने पुलिस से बताया कि उनका भाई शराब के नशे का आदी था। वह कल रात घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। परिवार उसे ढूंढ रहा था। राजकुमार ने कहा, मेरा भाई शराब पीता था। कल रात वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। हम उसे ढूंढ रहे थे कि सुबह यह खबर मिली।
इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मौके की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारम्भिक तौर पर यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक सबूतों का इंतजार है।
कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिवार वालों ने शराब की लत की बात कही है। पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
दिल्ली की विकेट समझने में असफल रहा भारत, खुद कोच ने किया स्वीकार, कहा- हमें लगा था कि पिच और खराब होगी
युवक की हत्या कर पोखर में फेका शव, ग्रामीणो ने दो आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
जयमाला के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा` दूल्हा दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7` दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर अब नहीं कटेगा एक भी रुपया! IRCTC ला रहा है अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा