– 76 वर्षीय प्रवीण जोशी की दान की देह से सीख कर कई डाक्टर तैयार होंगे
इंदौर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के बड़वानी में अगर जोशी परिवार की आंखों में आंसू थे तो उनके मोहल्ले से लेकर शहर की गलियों में जोशी के देहदान का संकल्प लेने और उसे पूरा करने वाले उनके परिजनों के प्रति रहवासियों के गमजदा चेहरों पर कृतज्ञता से लेकर शोक संतृप्त भाव के साथ सराहना मौजूद थी. 76 वर्षीय देहदानी प्रवीण जोशी की दान की देह से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स कई सालों तक चिकित्सा की स्टडी कर सकेंगे. मृत देह की सरंचना से शारीरिक विज्ञान का अध्ययन कर डाक्टर बनकर भविष्य में हजारों मरीजों का इलाज कर सकेंगे.
इसी वजह से सरकार ने मानव धर्म की सेवा करने वाले देहदान को सर्वश्रेष्ठ दान मान कर Chief Minister डॉ. मोहन यादव की सरकार ने देहदानी को राजकीय सम्मान देने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद बड़वानी में दूसरी बार देहदानी को साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
देहदान के पीछे अजित जैन मित्र मंडल,रोटरी क्लब, और इंदौर के मुस्कान ग्रुप सहित इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी भूमिका रही है. इन्ही के संयुक्त प्रयासों से बड़वानी में दूसरा देहदान सम्भव हो सका. गुरुवार को सुबह 76 वर्षीय देहदानी प्रवीण जोशी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह राजकीय सम्मान सुबह 9:30 बजे शहर के पाटी नाका टीन शेड स्थित उनके निवास पर दिया गया.
दानवीर प्रवीण जोशी का निधन बुधवार रात अधिक उम्र संबंधी परेशानियों के कारण हुआ था. उन्होंने जीवित रहते ही देहदान का संकल्प ले रखा था. समाजसेवी अजीत जैन ने उनकी मृत्यु के बाद इस संकल्प को पूरा करने का फैसला किया. जैन ने बताया कि Gujarat निवासी प्रवीण जोशी पिछले तीस सालों से बड़वानी में अकेले रह रहे थे और 2010 से उनके संपर्क में थे. प्रवीण जोशी हाथों में मेहंदी के छापे लगाने का कार्य करते थे. स्व. जोशी का पार्थिव शरीर सुखसागर कॉलेज जबलपुर भेजा जाएगा. पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देने सीएमएचओ बड़वानी सुरेखा जमरे, बड़वानी टीआई दिनेश सिंह कुशवाह, आरआई चेतन बघेल सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक दोषी, आर के जैन, डॉ.आर सी चोयल, डॉक्टर पहाड़िया, सियाराम मोरे मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप





