मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सोनकपुर थाना क्षेत्र में रामपुरा गांव के जंगल में बिलारी स्थित परिषदीय स्कूल के शिक्षक का रक्तरंजित शव रविवार सुबह मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
धतरारा गांव निवासी परिषदीय स्कूल बिलारी के शिक्षक प्रवीण सिंह उर्फ सीटू (45) बीते 15 वर्षों से संभल जिले के चंदौसी सदर तहसील स्थित मोहल्ला अशोक नगर में अपनी पत्नी गुड्डो, बेटे अमन और बेटी दिव्यांशी के साथ रह रहे थे। शिक्षक प्रवीण सिंह की पत्नी गुड्डो ने बताया कि कुछ देर में आने की बात कहकर पति शनिवार शाम को घर से बाइक लेकर निकले थे। देर रात तक वे घर नहीं लाैटे। रविवार सुबह सूचना मिली कि रमपुरा गांव के जंगल में उनके पति का शव मिला है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर थाना सोनकपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच की। शिक्षक प्रवीण के दो भतीजे गांव में रहते हैं। परिजनों के अनुसार शिक्षक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उनके पास पैतृक गांव में लगभग 15 बीघा कृषि भूमि है।
बिलारी क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक प्रवीण सिंह की हत्या गोली मारकर की गई है। जांच में कनपटी में आंख के बराबर से गोली मारी गई है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की जांच की जा रही है जल्दी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बाजार गिरे या बढ़े, ये नया म्यूचुअल फंड देता रहेगा रिटर्न! जानिए कैसे आपके पैसे को संभालेगा Quant Equity Savings Fund
राजगढ़ः रिश्तेदार के घर में मृत अवस्था में मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यमुनानगर: 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग बनवाएं आयुष्मान कार्ड : कंवर पाल
हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा को फिर भेजा जेल
दिलीप कुमार की यादों में खोए धर्मेंद्र, भावुक पोस्ट की शेयर