देवरिया, 16 मई . सदर कोतवाली क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय एक बालक जो अपने चाचा के तिलक में घर पहुंचा था. चार पहिया वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली के रहने वाले कार्तिक (4) पुत्र दीपक गुप्ता और माँ प्रीति और बहन सौम्या तिलक में आए थे. सवारी गाड़ी से दरवाजे के सामने उतरे. देवरिया-बेलडार मार्ग इजरही चौराहे पर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी, एसडीएम सदर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है .
/ ज्योति पाठक
You may also like
दुनिया के खत्म होने पर नई रिसर्च : पेड़ राख बन जाएंगे, अगले इतने सालों में पृथ्वी से खत्म होगा ऑक्सीजन
जोधपुर में ज्वैलर्स ने कहा- 'पाक का साथ देकर भारत के साथ धोखा, नहीं लेंगे तुर्की की ज्वेलरी'
राजस्थान के इस मंदिर में चढ़े तेल को लगाने से चर्म रोग होता है दूर! 150 साल पुरानी आस्था
समृद्धि के लिए पशुपालकों से सीधा संवाद जरूरी… पटना में ग्रामीण विकास निदेशालय की बैठक में निर्देश
चेंबूर में चलती कार पर स्टंट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार