जोहानिसबर्ग, 28 मई . ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे पाकिस्तान के कुटिल चेहरे से आतंकवाद की किरचें धीरे-धीरे उधड़नी लगी हैं. भारतीय संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दुनिया के प्रमुख देशों को आतंकवाद की फैक्टरी चला रहे पाकिस्तान के झूठ और फरेब के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करने के कारणों से अवगत करा रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल को चारों तरफ से आतंकवाद के खिलाफ शुरू की गई इस लड़ाई में अटूट समर्थन मिल रहा है.
दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानिसबर्ग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो पहलगाम में हुआ वो दुखद था. जब पाकिस्तान ने इसपर 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की तब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने लगातार शांति और दोस्ती का संदेश देने का प्रयास किया है. भारत ने एक ही बात कही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं और अगर हमें कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हम भारत के लोगों की पीड़ा और आक्रोश बताने के लिए दक्षिण अफ्रीका आए हैं. आज के विश्व में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है. यह (पहलगाम आंतकी हमला) पहली बार नहीं हुआ है. लंबे समय से भारत पर हमले हुए हैं. दुनिया ने देखा है कि जब भी कहीं पर बड़े आतंकी हमले हुए हैं, तो पाकिस्तान का नाम सामने आया है. सुप्रिया सुले ने कहा कि सभी को एक स्वर में दुनिया को आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए. भारत अब किसी भी भारतीय के खिलाफ किसी भी तरह की आतंकी हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा . भारत ने कभी भी युद्ध की पहल नहीं की.
पनामा सिटी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था क्योंकि आतंकवादी आए और उन्होंने 26 महिलाओं को उनके पति और उनके विवाहित जीवन से वंचित करके उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया. उन्होंने
पनामा विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं. जब पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं की तब ऑपरेशन सिंदूर को अजाम दिया गया. भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों के ज्ञात मुख्यालयों पर हमला किया. हमें युद्ध शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन हमें लगा कि आतंकवादी कृत्य को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाना चाहिए.
इस अवसर पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया को संदेश है कि अगर आप हमला करेंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे. शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारत शांति प्रिय देश है. मगर अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ना केवल उचित नहीं, बल्कि अनिवार्य है. भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा कि नया भारत समझ गया है कि आतंकवाद का एक ही मुकाबला है कि आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाया जाए और उन्हें ध्वस्त किया जाए और यही ऑपरेशन सिंदूर ने किया.
पेरिस (फ्रांस) में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत-फ्रांस मैत्री समूह और विदेश मामलों एवं रक्षा समिति के सीनेटरों के साथ मुलाकात की.इस मुलाकात के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह रक्षा और विदेश मामलों की समिति की उपाध्यक्ष के बहुत आभारी हैं. फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ होने की प्रतिबद्धता दोहराई है. भारत और पूरे लोकतांत्रिक विश्व को पाकिस्तान से निकलने वाले और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक स्वर में बोलने की जरूरत है. उधर, फ्रांस की यात्रा पूरी कर रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने अगले गंतव्य रोम (इटली) पहुंच गया है.
किंशासा ( कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य) में बीजू जनता दल सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की यात्रा सफल रही है. प्रतिनिधमंडल ने सरकार के प्रतिनिधियों, मीडिया सहित विभिन्न हितधारकों से मुलाकात की. सभी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने का वचन दिया है. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हम शांति और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दे रहे हैं. हम यूएई गए और उन्होंने पूरी ताकत के साथ भारत का समर्थन किया. कांगो हमेशा भारत के साथ है. भारत ने भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर कांगो को समर्थन दिया है. भारत किस प्रकार से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, इसके बारे में हमने सबको बताया है. भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि जब डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो बना तो भारत पहला देश था जिसने इसको पहचान दी. कांगो ने कहा है कि आतंकवाद गणतंत्र के लिए एक खतरा है. विश्व को आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कांगो की यात्रा बेहद फलदायी रही. उन्होंने कहा कि गोमा में 3000 और पहलगाम में 26 मारे गए लोगों के खून का रंग लाल था. कांगो सीमा पार आतंकवाद का दर्द जानता है. पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद में शामिल है.
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समूह 6 मंगलवार शाम ग्रीस पहुंच गया. प्रतिनिधिमंडल का स्वागत ग्रीस में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने एयरपोर्ट पर किया. सिंगापुर मेंऑपरेशन सिंदूर पर ग्रुप 3 के नेता, जेडी (यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ. किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया. इस बारे में पाकिस्तान झूठ बोलता है. इस बीच भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में ग्रुप 1 का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब पहुंच गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
GT vs MI, IPl 2025: कुसल मेंडिस IN जोस बटलर OUT, एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है Gujarat Titans की प्लेइंग XI
SM Trends: 29 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
हत्या की आरोपित केमेस्ट्री प्रोफेसर की हाईकोर्ट में ऐसी दलील कि जज साहब भी हैरान
Pakistan के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर अब कबूल ली है ये बात
होटल से यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार