श्रीनगर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रशासन पर बार-बार अनुरोध के बावजूद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की छुट्टी न बदलने पर निशाना साधा।
जम्मू-कश्मीर में इस्लामी चंद्र कैलेंडर के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शनिवार को मनाई जा रही है। हालाँकि, प्रशासन के अवकाश कैलेंडर के अनुसार इस त्योहार के उपलक्ष्य में छुट्टी शुक्रवार को मनाई जा रही है।
मंत्री ने उपराज्यपाल प्रशासन पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने छुट्टी शुक्रवार से शनिवार तक नहीं बदली। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है कि दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक पवित्र अवसर ईद-ए-मिलाद जम्मू-कश्मीर में सही तारीख पर छुट्टी के रूप में नहीं मनाया जाता है। अगर इसका पालन नहीं किया जाता है तो चाँद दिखने का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा कि छुट्टी बदलने के लिए निर्वाचित सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री ने आगे कहा कि यह लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है। ऐसे फैसले चुनी हुई सरकार के हाथों में होने चाहिए।
उपराज्यपाल प्रशासन ने पहले भी ईद की छुट्टियों में बदलाव करने से इनकार कर दिया था।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
बीवी के चार-चार` पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जासूसी करना चाहता था अमेरिका, ऐनवक्त पर फेल हुआ मिशन
शेयर बाजार में तेजी के बीच सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड के लिए आज देने होंगे इतने रूपये
Video: बहु के हाथों में लगी थी मेहँदी तो ससुर किचन में जाकर बनाने लगे रोटियां, बोले- 'ये तो सौभाग्य की बात है'
पति बोला- तुम` जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह