हैदराबाद, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला के पास आज सुबह लगभग छह बजे हुए सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा में हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर एक टिपर के यात्रियों से भरी बस को टक्कर मारने से हुआ. बस का दायां हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिपर बस पर पलट गया. बस लगभग करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर यात्री छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. इनमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. हादसे में घायल अनेक लोगों की स्थिति गंभीर है. टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव टिपर में फंसा रहा. अब तक 10 शव चावला अस्पताल पहुंचाए गए हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय वाहनचालकों ने मदद की और यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. स्थानीय विधायक और मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं. गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

मकर साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : विशिष्ट लोगों से नजदीकियां बढ़ेगी, सेहत का ध्यान रखना होगा

सियाचिन में भालू के बच्चे की एक गलती पड़ी भारी...हमारे जवानों ने दिलेरी दिखाकर बचाई जान, यूं ही नहीं कहते हैं देवदूत, VIDEO

'शर्म आती है तान्या के बारे में बोल रहे हो तुम, अफसोस कि तुम्हें फॉलो किया', अमल मलिक की बातें सुनकर भड़के लोग

अब तक चुप थी, पर अब Honda खेलेगी EV का सबसे बड़ा दांव! आ गई है '0 Series'

बिहार चुनाव के दूसरे चरण को लेकर खुलासा, जन सुराज के पास सबसे ज्यादा दागी तो अमीरी में टॉप पर चिराग के कैंडिडेट





