नदिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर की छात्रा इशिता मल्लिक हत्या मामले में शनिवार रात पुलिस ने आरोपित देशराज सिंह के चाचा को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, उसे नदिया के कोतवाली थाने लाया गया। आरोप है कि कुलदीप ने हत्या की जानकारी होने के बावजूद देशराज को छिपने में मदद की और फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे भागने में मदद की।
पुलिस का अनुमान है कि वह हत्या के लिए हथियार जुटानेयं या अन्य साजिशों में शामिल हो सकता है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, देशराज अभी भी फरार है।
उल्लेखनीय है कि, 25 अगस्त को 19 वर्षीय इशिता की नदिया के कृष्णानगर स्थित एक घर में घुसकर कथित तौर पर उसके सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
उत्तरांचल उत्थान परिषद की वार्षिक आम बैठक, वार्षिक पत्रिका 'हिमांजलि' का विमोचन
एशियाई योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता के सम्मान में विधायक ने की 350 मी. सड़क बनाने की घोषणा
1 सितम्बर से सड़कों पर सख्ती! हेल्मेट नहीं-तो पेट्रोल नहीं… नियम तोड़ा तो लगेगा 1000 जुर्माना
बनारस में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में होगा नातिया मुकाबला,निकलेगा विशाल जुलूस-ए-मोहम्मदी
रबी 2025-26 : किसानों को मिलेगा निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट