तमलुक, 28 अप्रैल . पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार सुबह महिषादल में गोयनखाली रोड पर हुई.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोयनखाली से एक बस यात्रियों को लेकर तेरपेखिया जा रही थी. इस बीच बस गोयनखाली में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्टीयरिंग टूटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के दाईं ओर एक निर्माणाधीन सैलून और दुकान से जा टकराई.
इधर खबर मिलने पर विधायक तिलक चक्रवर्ती और स्थानीय नाटसाल के प्रमुख शिवप्रसाद बेरा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 को महिषादल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तमलुक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
है.
—————
/ गंगा
You may also like
कॉर्पोरेट का विश्व कप सीजन 2 और जयपुर कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले आयोजित
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है' महिला ने खोला चौंकाने वाला राज… ⤙
भव्य लवाजमे के साथ निकलेगी कलश यात्रा
परम्परागत खेती के साथ औद्यानिक खेती को बढ़ावा दें : केशव प्रसाद मौर्य
सांवेर विधानसभा की चारों दिशाओं में लगे विकास के पंखः मंत्री सिलावट