– बिना जानकारी के हुई बड़ी पहल, चर्चाओं का बाजार गर्म
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल धाम के बहुप्रतीक्षित कोरिडोर परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय चुपचाप स्थापित कर दिया गया। इस खबर के फैलते ही स्थानीयों के बीच खलबली मच गई और चाय की दुकानों से लेकर मंदिर परिसर तक सिर्फ इसी बात की चर्चा होने लगी।
जिला प्रशासन की ओर से कोरिडोर परिसर के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 40 के बाहर जब तीर्थ विकास परिषद की होर्डिंग लगाई गई, तो क्षेत्रवासियों को जैसे एक गुप्त रहस्य की भनक लग गई हो। हैरानी की बात यह रही कि पंडा समाज को इस पूरे घटनाक्रम की कोई जानकारी तक नहीं दी गई।
न प्रशासन की सूचना, न पंडा समाज की सहमति
पंडा समाज, जो सदियों से यहां की धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करता आया है, खुद को इस निर्णय से पूरी तरह अलग-थलग महसूस कर रहा है। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने हैरत जताते हुए कहा, यह हम सबके लिए चौंकाने वाला है। न कोई चर्चा हुई, न कोई सूचना।’
वहीं नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी कहा कि इस विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। हम जल्द ही प्रशासन से बात करेंगे।
चर्चाओं में गर्म हुआ कोरिडोर
विंध्य धाम को आधुनिक तीर्थस्थल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पारदर्शिता और सहयोग के कोई भी विकास टिकाऊ नहीं होता।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
समोसा, जलेबी नाश्ते के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाना अच्छी पहल : डॉ. रीमा दादा
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं
जेम्स गन ने सुपरगर्ल का पहला पोस्टर जारी किया