गौतम बुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गौतम बुद्ध नगर में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर से 80 लाख रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने दस से अधिक बार में अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित की शिकायत पर आज साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि नोएडा निवासी एक बुजुर्ग इंजीनियर से अगस्त में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया. बातचीत के बाद उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां लोग निवेश कर मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे. शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से बुजुर्ग भरोसे में आ गए और उन्होंने कुल 80 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए.
उन्होंने बताया कि इस दौरान जालसाजों ने एक एप डाउनलोड कराया, जिसमें निवेश की रकम दोगुनी दिखाई जा रही थी. लेकिन जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो उन पर और निवेश करने का दबाव बनाया गया. मना करने पर उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया. एडीसीपी ने बताया कि जिन खातों में रकम भेजी गई थी, उनकी जांच की जा रही है और धनराशि फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

टॉप 2 में होता... राहुल वैद्य ने बसीर अली के एविक्शन पर उठाया सवाल, गौहर खान भी नेहल के गेम पर बोलीं, तमतमाई जनता

गाजीपुर: रंगदारी मांग रहे थे प्राइमरी स्कूल के मास्टर साहब, व्यापारी ने कराई FIR, अब जेल की सलाखों के पीछे

सारे फोन कवर हो जाते हैं पीले, लेकिन Apple का कवर क्यों नहीं बदलता रंग? कौन सा जादू है इसमें

बिहार चुनाव : पालीगंज की जनता ने हर बार लिखी नई पटकथा, इस बार ऐसे बन रहे समीकरण

Special Intensive Revision: दूसरे फेज में किन 12 राज्यों में होगा SIR, यहां देखिए पूरी लिस्ट, इलेक्शन कमीशन के ऐलान में क्या-क्या खास




