अनूपपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश के शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने sunday को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने थाना प्रभारी भालूमाड़ा को रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध (अटैच) कर दिया गया है.
जिसे थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर sunday को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने शुक्रवार-Saturday की रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होती है. जिससे कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध कर दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

Chhath Puja Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर इन राज्यों में दो दिन की लगातार छुट्टी, चेक कर लें

अजीतमल में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, दूधिया रोशनी से जगमग रहा मंडी समिति मैदान

बाइक पुलिया से टकराई, युवक की मौत

वैदिक मंत्रों के बीच हुई घर वापसी, धर्म रक्षा मंच के कार्यक्रम में लौटे पांच लोग सनातन धर्म में

आंधी-तूफान का खतरा! उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट, तैयार रहें!




