कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विवाद के कारण बुधवार रात एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप स्थानीय पार्षद के समर्थकों पर लगा है. घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में हुई. घायल युवक का नाम रंजीत कर्मकार है. आरोपितों के नाम सुमन बनर्जी उर्फ बागान, सुशांत दास और सागर है. तीनों घायल युवक के दोस्त बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का दावा है कि रंजीत का कुछ स्थानीय युवकों से आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इसी झगड़े के दौरान एक बाइक से पेट्रोल डालकर रंजीत पर आग लगा दी गई.
रंजीत के परिवार का दावा है कि उसका 20 प्रतिशत शरीर जल गया था.
स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके यह कुकृत्य किया है.
स्थानीय निवासियों का दावा है कि कुछ आरोपित स्थानीय पार्षद सुशांत दास के करीबी हैं.
आरोपों से इनकार करते हुए पार्षद ने कहा कि काली पूजा के दौरान सभी ने शराब पी थी. रात में मूर्ति विसर्जन के बाद, रंजीत कर्माकर की बाइक का पेट्रोल अचानक खत्म हो गया. उस समय, जब रंजीत कर्माकर अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक से पेट्रोल ले रहे थे, तभी उनके मुंह में सिगरेट होने के कारण आग लग गई. पार्षद ने कहा कि उन्हें आर.जी. कर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल ठीक है. यह एक दुर्घटना थी. इस घटना को राजनीतिक रंग न दें.
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like

देवेंद्र फडणवीस करा रहे मंत्रियों के परफॉर्मेंस का ऑडिट, गुजरात की तरह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल बदलने की तैयारी?

बाड़मेर में धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार किया

मेहनत के बाद जुटाए 40 हजार, बोरी में सिक्के लेकर बेटी के 'सपने' खरीदने पहुंचा किसान!

ईपीएफओ की EDLI स्कीम क्या है? जानें कैसे नॉमिनी को मिलेगा बीमा कवर

बिहार चुनाव 2025 से पहले आचार्य प्रशांत का आह्वान : यांत्रिक वोट नहीं, जागृत वोट




