महोबा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बुंदेलखंड सोसायटी फॉर रूरल डेवलेपमेंट संस्था के द्वारा अनूठी पहल कर दिव्यांगों के जीवन को जगमग किया जा रहा है . जहां दिव्यांग गाय के गोबर से राम दरबार, आकर्षक दीपक, धूप बत्ती समेत अन्य प्रतिमाओं के साथ साथ अन्य सजावटी सामान तैयार कर रहे हैं.जिससे दिव्यागों को रोजगार मिल रहा है और वह आत्मनिर्भर बन रहे हैं . साथ ही वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रहे हैं. संस्था के द्वारा उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बुंदेलखंड सोसायटी फॉर रूरल डेवलेपमेंट
संस्था के प्रबंधक आकाश राय ने sunday को जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के द्वारा 20 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शालिनी प्रजापति, प्रीति, इंद्रेश यादव, दिनेश, लवली, दिव्या, मनोज, शिखा, अखिलेश, ऊषा, बबलू, आशीष, श्याम Biharी, आदि दिव्यांग मिट्टी और गोबर से मूर्तियां व घरेलू सजावटी सामान तैयार कर रहे हैं. जहां गाय के गोबर से राम दरबार, लक्ष्मी गणेश, शंकर जी की प्रतिमा मोमेंटो समेत अन्य अद्भुत प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. बताया कि दीपक बनाने के लिए गौशाला से गोबर लाते हैं. फिर उसमें प्रीमिक्स मिलाया जाता है जो कि इमली के बीज और मैदा लकड़ी का पाउडर होता है. मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण कर धूप में सुखाकर उसमें रंग भरा जाता है. बाद में बत्ती लगाकर जैल भरकर दीपक की पैकिंग करते हैं. इसके साथ ही प्रतिमाएं सांचे के माध्यम से तैयार की जाती हैं.
फूलों से बनाते हैं धूपबत्ती
संस्था की प्रशिक्षक दीपशिखा आकाश राय ने बताया कि देवेंद्र प्रजापति के द्वारा दिव्यांगों को दीपक और मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया कि यह सभी उत्पाद ईको फ्रेंडली हैं.संस्था के द्वारा मंदिरों में देवी देवताओं को अर्पित फूलों को एकत्रित कर उनको सुखाकर पाउडर बनाकर धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भी दिव्यागजनों को दिया जाता है. जिससे पानी दूषित नहीं होता है और फूलों का सदुपयोग हो जाता है. और इससे वातावरण भी दूषित नहीं होता है.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में टूटा तन्वी शर्मा का दिल, थाईलैंड की लड़की ने जीता खिताब, भारतीय खिलाड़ी को मिला सिल्वर
कर्नाटक: किरण मजूमदार शॉ ने 10 साल से लंबित सड़क परियोजना पर सरकार के फैसले को सराहा
रामचंद्र रूंगटा के निधन पर मारवाड़ी सम्मेलन ने जताया शोक
जुआ पर पुलिस का शिकंजा : मुलमुला पुलिस ने दस जुआरियों को किया गिरफ्तार
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल भी हैरान` लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है