मुंबई, 16 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) . यंग स्टार्स ट्रस्ट विरार, ज्येष्ठ नागरिक संघ विरार एवं अखिल Indian निवृत्त रेल कर्मचारी संघ विरार के संयुक्त तत्वावधान में ‘दिवाली पहाट 2025’ के तहत स्वर दिपावली का भव्य आयोजन किया गया है. प. भाऊसाहेब वर्तक सांस्कृतिक भवन, विरार (पश्चिम) में Monday, 20 अक्टूबर 2025 को सुबह 6.30 बजे से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम यंग स्टार्स ट्रस्ट के अध्यक्ष व लोकनेता हितेंद्र ठाकुर के सानिध्य में संपन्न होगा. कार्यक्रम की संकल्पना भरत म्हात्रे ने की है. संगीत संयोजन मंगेश पाटकर और भूषण घरत का है. निवेदक का कार्य क्षितीजा लोखंडे संभालेंगी. गायक कलाकारों में भरत म्हात्रे, सुविधा नाईक, मंगला नाईक, ओमकार चव्हाण शामिल हैं. इन कलाकारों का तबला पर मंगेश पाटकर, पंखवाज, ढोलक पर ऋषिकेश गोवेरकर, हार्मोनियम पर भूषण घरत, व्हायोलिन पर परुषोत्तम वाघ, की-बोर्ड पर प्रज्ञेश वाघमारे, प्रित घरत और तालवाद्य पर मनोज म्हात्रे संगत देंगे. समन्वयक अजीव पाटील ने सभी नागरिकों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है.
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन