नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) . Indian women's cricket टीम की खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने अपने घुटने की चोट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. अब उनका ध्यान जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी पर है.
यास्तिका को इस महीने की शुरुआत में बाएं घुटने में चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज के साथ-साथ आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से भी बाहर कर दिया गया था. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी.
यास्तिका ने sunday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, पिछले कुछ दिनों में घुटने की चोट के बाद मुझे कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. मैं अभी भी इन सब से उबर रही हूं, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी अच्छी तरह से हुई. मैं अपने डॉक्टरों और उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया. मेरा ध्यान अब ठीक होने, मज़बूत बने रहने और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी पर है. इस खेल के प्रति मेरा प्रेम और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.
Indian महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-2 से हार गई. अब टीम का ध्यान 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप पर होगा.
You may also like
ईश्वर शरण महाविद्यालय में गूंजी चौरी चौरा के संघर्ष की गाथा
Mercedes-Hyundai को टक्कर देगी Volvo की नई SUV, इस दिन से पहले बुक करने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट; जानें कीमत और फीचर्स
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
रूस के Su-57 जेट को भारत ने कमजोर बताकर छोड़ा, क्या उसे ही खरीदेगी मोदी सरकार, जानें क्या है मजबूरी
Asia Cup 2025 Super Fours Match-3rd: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI