वियना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शीर्ष वरीयता प्राप्त इतालवी खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अपने ही हमवतन फ्लावियो को बोली को हराकर वियना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर मुकाबले में सिनर ने कोबोली को 6-2, 7-6(4) से मात दी.
पहले सेट में सिनर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6-2 से आसानी से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे सेट में कोबोली ने कड़ा मुकाबला दिया. हालांकि टाई-ब्रेक में सिनर ने बेहतर खेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर इस टूर्नामेंट में तब लौटे हैं जब उन्होंने शंघाई मास्टर्स में थकान और ऐंठन के कारण तीसरे दौर का मैच बीच में छोड़ दिया था. सिनर ने पहले सेट में एक भी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं किया, लेकिन दूसरे सेट में मिले चार ब्रेक मौके का फायदा नहीं उठा पाए.
मैच के बाद उन्होंने कहा, “फ्लावियो शानदार टैलेंट और बेहतरीन प्रतियोगी हैं. हमने कई बेहतरीन रैलियां खेलीं. दूसरे सेट में मुझे मौके मिले लेकिन मैं उन्हें भुना नहीं सका, यही टेनिस है. मैंने सकारात्मक मानसिकता बनाए रखी और आज के खेल से खुश हूं.”
क्वार्टर फाइनल में अब सिनर का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कजाख खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 6-4, 6-2 से हराया. वहीं, दूसरे वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला टालोन ग्रिकसपोर से होगा.
इस बीच, फ्रांस के कोरेंटिन माउटे ने रूस के दानिल मेदवेदेव से पिछली हार का बदला चुकता किया. पिछले sunday को अल्माटी फाइनल में मेदवेदेव ने माउटे को हराया था, लेकिन इस बार माउटे ने शानदार वापसी करते हुए 7-6(7/3), 6-4 से जीत दर्ज की.
———–
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

मुनीर का ट्रंप को ललचाने का पैंतरा नहीं आया काम, तालिबान के खिलाफ मदद से अमेरिका का इंकार, एक्सपर्ट ने खोली पोल

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जल्द मुहर! फाइनल स्टेज पर पहुंचे दोनों देश, अभी से तय हो गया 2030 का टारगेट

पाकिस्तान में बम धमाका, एसपी समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत

रणजी ट्रॉफी: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे आयुष बडोनी

ट्रेन में धूम्रपान करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल, रेलवे पर उठे सवाल




