Next Story
Newszop

खेल से अनुशासित और सफल जीवन जीने की मिलती है प्रेरणा : राजेश

Send Push

image

image

रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी प्रांगण में सीबीएसई क्लस्टर तीन फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार को हुई। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल अतिथियों ने गुब्बारे उड़ा कर मैच की शुरुआत की। यह टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चलेगा। इसमें झारखंड और बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में 65 टीम में भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल एंटनी, जिला खेल पदाधिकारी, मार्कस हेंब्रम, पर्यवेक्षक सीबीएसई क्लस्ट- तीन राजेश प्रसाद सिन्हा, गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य हरजाप सिंह, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, संस्था सचिव प्रियंका कुमारी, डॉ सुजीत कुमार मोहंती, सोमा पांडेय, प्रो निर्मल कुमार मंडल, प्रो अशोक कुमार, अजय कुमार उपस्थित रहे।

खेल से अनुशासित और सफल जीवन जीने की मिलती है प्रेरणा

कार्यक्रम के दौरान 22 बटालियन एनसीसी हजारीबाग के कर्नल एंटनी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीबीएसई क्लस्टर-तीन से आए राजेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है बल्कि यह व्यक्ति को अनुशासित और सफल जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है।

हरजाप सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे हमें अनुशासन की सीख मिलती है।

टेंडर हार्ट स्कूल ने त्रिभुवन पब्लिक स्कूल को हराया

उद्घाटन मैच में अंडर- 14 ग्रुप, टेंडर हर्ट स्कूल, रांची और त्रिभुवन पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार के बीच खेला गया। इसमें दो गोल से टेंडर हर्ट स्कूल विजयी रहा। मैच राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान और रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में हो रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत हर दिन छह से अधिक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now