धर्मशाला, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आतंकी संगठनों और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. देश भर में जहां इस हमले को लेकर विभिन्न संगठन और आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं हिमाचल में भी इस आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश देखा जा रहा है. बीते दिन बुधवार को जहां कई जगह आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए गए. वहीं आज वीरवार को आधा दिन तक बाजार बंद रखे गए हैं. जिला कांगड़ा की बात करें तो जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों में बाजार बंद रखे गए हैं. इस घटना के विरोध में जिला मुख्यालय धर्मशाला में कोतवाली बाजार सहित कचहरी, दाड़ी और योल केंट बाजार भी 12 बजे तक बंद किए गए हैं.
उधर कोतवाली बाजार व्यापारमंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप, महासचिव शेखर राय तथा कचहरी बाजार व्यापारमंडल के अध्यक्ष मुनीष लूथरा ने बताया कि पहलगाम ने हुए इस आंतकी हमले कि जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने बताया कि निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछे जाने के बाद उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतारना एक ऐसा कृत्य है जिसकी सभ्य समाज में कहीं कोई जगह नही है. ऐसे आतंकी जेहादियों को भी जिंदा रहने का कोई हक नही है.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस घटना के बाद जितनी जल्द हो आतंकी संगठनों सहित पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि वह दोबारा इस तरह की हरकत करने की सोच भी ना सके. उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना के बाद पूरे देश में आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इस संबंध में उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है : बोल्ट
DA hike news: जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में नहीं हो सकती बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लग सकता है झटका
स्थानीय सहयोग के बिना संभव नहीं आतंकी घटनाएं : शांता कुमार
लखनऊ : बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पिता-पुत्र की मौत
प्रो. अजय तनेजा बने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति