Top News
Next Story
Newszop

राजधानी में एड्स के प्रति जागरूकता के लिए दौड़े हजारों छात्र-छात्राएं

Send Push

लखनऊ, 19 अक्टूबर . एचआईवी, एड्स संक्रमण और अन्य यौन जनित बीमारियों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को रेड रन मैराथन कराई गई. इस मैराथन में तकरीबन एक हजार छात्र-छात्राओं ने 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई. दौड़ जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 2 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 6 तक होती हुई पुनः गेट नंबर 2 पर सपन्न हुई. अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (यूपीएसएसीएस) के अपर परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार व लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार रॉय ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई. इस दौड़ में बीते दिनों हुए यूथ फेस्ट कार्यक्रम में 13 क्लस्टर मुख्यालय से चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया.

यूपीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अमरेन्द्र कुमार, यूपीएसएसीएस के नरेन्द्र सिंह, पवन चंदेल, अनुज दीक्षित समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये छात्र हुए सम्मानित

मैराथन में क्लस्टर स्तर विजेताओं के बीच हुई दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता सीतापुर के अभिषेक को 10 हजार रुपये नकद एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता मऊ के राहुल को सात हजार रुपये, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता मऊ के गुलशन कुमार को पांच हजार रुपये एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया.

महिला वर्ग में प्रथम विजेता मऊ की अंकिता यादव को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता मुरादाबाद की आशी को सात हजार रुपये, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता सीतापुर की खुशनूर को पांच हजार रुपये, मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया.

—————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now