रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को कांके रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने की। उन्होंने एक माह में हुए कारोबार की समीक्षा की और खुशी जाहिर करते कहा कि एक-दूसरे के सहयोग से सदस्यों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बीसीआइ के एप्प के माध्यम से भी सदस्यों का रिफरेंसस दें, ताकि व्यापार का दायरा बढ़ सके। बैठक में एक अक्टूबर से बीसीआइ प्लेटिनम के नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जुली कुमारी, सचिव रोहन साहा और कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया चुने गये।
वर्तमान निदेशक और मेंटर किशोर मंत्री ने आने वाली टीम को बधाइयां दी। मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि व्यवसायी एक-दूसरे के सहयोग से व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। रेफरल देने वाले सदस्यों की जिम्मेवारी होती है कि सही और उचित कीमत पर लोगों को उत्पाद मिल सके। साथ ही सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दें।
बैठक में बीसीआइ के सदस्यों को माह में कितना कारोबार मिला, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नये विजिटर्स ने अपने अनुभव शेयर किये। बैठक में 21 सितंबर को होने वाले चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा टीम को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, राम बांगड़, सुनील सरावगी, बीसीआइ के निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार सिंह, रमेश कुमार, अजय कुमार, बीसीआइ प्लेटिनम की उपाध्यक्ष सोनाली चौधरी, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा, सदस्य जुली कुमारी, रोहन साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
रायपुर :अवैध संबंध के शक में उपसरपंच के पति की हत्या
सर्राफा बाजार में शिखर से फिसला सोना, चांदी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड
एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर साइबर ठगी, दो गिरफ्तार
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, 19 से ज्यादा लोगों की मौत, 300 घायल
Toilet Scrolling : टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने पर हो सकती है गंभीर बीमारी, स्टडी में बड़ा खुलासा