जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में तैनात था और लीक हुए सॉल्व पेपर पढ़कर भर्ती परीक्षा पास कर एसआई बना था. फिलहाल एसओजी गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्रोबेशनर का नाम कैलाश कुमार विश्नोई है, जो सांचौर, जिला जालोर का निवासी है. जांच में सामने आया कि कैलाश कुमार ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की दोनों पारियों की लिखित परीक्षा में लीक हुए सॉल्व पेपर से तैयारी कर चयन पाया था. वर्तमान में वह पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में प्रोबेशनर एसआई के रूप में कार्यरत था.
आरपीएससी अजमेर से प्राप्त विवरण के अनुसार, कैलाश कुमार को भर्ती परीक्षा में हिन्दी विषय में 180.94 अंक और सामान्य ज्ञान विषय में 167.89 अंक मिले थे. कुल 348.83 अंक प्राप्त कर वह मेरिट क्रमांक 25 पर चयनित हुआ था.
एसओजी की जांच के दौरान Rajasthan पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर में ट्रेनी एसआई की लिखित परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों के आधार पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. इसमें कैलाश कुमार के मूल परीक्षा अंकों और पुनः आयोजित परीक्षा के अंकों में भारी अंतर पाया गया.
अब तक इस मामले में 56 एसआई समेत कुल 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने वर्ष 2024 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI