जम्मू, 18 मई . देशभक्ति और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता के एक उत्साहपूर्ण प्रदर्शन में जसरोटा के भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया ने रविवार को अंब के डिंगा ब्लॉक में बेला से बधोली तक 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा बाइक रैली का नेतृत्व किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस रैली में भारत माता की जय के नारे गूंजे और यह रैली देश की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सुरक्षाकर्मियों और शहीदों की वीरता को सम्मानित करने के लिए समर्पित थी.
यात्रा में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, सरपंच केवल कृष्ण व सुशील, पूर्व मंडल अध्यक्ष समर सिंह, यात्रा प्रभारी सुदेश कुमार सेठू, विक्रम सिंह, पंच शाम, अशोक जसरोटिया व अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय गौरव की सामूहिक अभिव्यक्ति की. रैली के बाद विधायक जसरोटिया ने बढ़ौली में जनसभा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और समय पर समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने सीमा पार आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्णायक नेतृत्व की सराहना की.
जसरोटिया ने कहा, हमारे सशस्त्र, अर्धसैनिक व पुलिस बलों के अदम्य साहस व बलिदान के कारण भारत ने कभी आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेके. उन्होंने सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों सहित अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जसरोटिया ने कहा, हर बार जब तिरंगा लहराता है, तो यह हमारी आत्मा, हमारी पहचान और बलिदान की विरासत को प्रतिध्वनित करता है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए जसरोटिया ने इसे न केवल एक सैन्य जीत बताया, बल्कि भारत की नारी शक्ति का प्रतीकात्मक दावा भी बताया. उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन हमारी बेटियों की गरिमा की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता की एक जोरदार अभिव्यक्ति है. सीमा पार हमला करके भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारी महिलाओं पर होने वाले खतरों का डटकर मुकाबला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन जब मातृभूमि खतरे में होगी, तो वह सुदर्शन चक्र की तरह अपनी ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा.
/ राहुल शर्मा
You may also like
विपक्ष की फितरत सवाल उठाने की है, संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो: पंकज सिंह
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में कबीर आश्रम में संत समागम और भंडारे का भव्य आयोजन, अरुण साव ने लिया हिस्सा
सुनिल शेट्टी ने 'बॉर्डर' फिल्म में भूमिका निभाने से क्यों किया था इनकार?
IPL 2025: DC की हार से इन तीन टीमों की लगी लॉटरी, 11 साल बाद ये टीम पहुंची प्लेऑफ में
क्या आप भी करते हैं यह गलती? खाली पेट चाय के नुकसान