उमरिया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विनायक टाउन स्थित स्वप्निल गुप्ता के माकान में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। भीषण आग की लपटें उठती देख अड़ोस पड़ोस के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया।
इस घटना में मकान में खड़ी स्कूटी और दो साइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं, साथ ही घर में रखा अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड के आपरेटर आलोक द्विवेदी ने बताया कि विनायक टाउन स्थित जिस घर मे आग लगी थी वह घर हीरो मोटर साइकिल डीलर सूर्य प्रकाश गुप्ता के पुत्र स्वप्निल गुप्ता का है। बड़ी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान हो गया है। आग लगने का कारण अनुमानतः शार्ट सर्किट है।
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
कौन हैं राजस्थान की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, जिनके साथ हुई धक्का-मुक्की! SHO पर लगे आरोप
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के डिलीवरी बॉय से जुड़ी याचिका पर केंद्र, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस
हत्या के मामले में दो सगे भाईयों सहित तीन दोषियों को उम्रकैद
झुर्रियों से लेकर टैनिंग सबका इलाज कर देंगे सुपरफूड्स, कोई क्रीम या पैक की नहीं पड़ेगी जरूरत
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला के एक्स हसबैंड ने मांगी बेटियों की कस्टडी, कहा- मैं उनसे मिलना चाहता हूं