नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी के डी-ब्लॉक स्थित आर्य समाज मंदिर में नव-निर्मित फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। आर्य समाज मंदिर द्वारा इस धर्मार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर को कैबिनेट मंत्री डॉक्टर पकंज कुमार सिंह के स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में आज विकासपुरी की जनता को समर्पित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक तक सस्ती, सुलभ और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देना ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम एक ऐसा स्वास्थ्य तंत्र बना रहे हैं जो संवेदनशील, जनभागीदारी आधारित और भविष्य की सभी जरूरतों के लिए तैयार हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहद मजबूत करने और दिल्ली को ‘हेल्थ कैपिटल’ बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। आज विकासपुरी में आर्य समाज मंदिर द्वारा समर्पित फिजियोथेरेपी जैसी सामुदायिक सुविधा इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो हर नागरिक को समर्पित, समावेशी और सशक्त दिल्ली के निर्माण की ओर बढ़ते कदम को दर्शाता है।
फिजियोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने आज सुबह विकासपुरी स्थित अपने स्थानीय कैंप कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों ने इलाके से संबंधित समस्याएं बताकर उनको दूर करने के भी मंत्री महोदय को सुझाव दिए, जिनमें खासतौर पर स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा एवं अन्य नागरिक सुविधाएं शामिल थीं।
मंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता टूटा
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
मध्य प्रदेश में तांत्रिक द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला