कानपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हमारे घर को पुलिस ने घेर लिया और हमें हाउस अरेस्ट कर लिया। यह लोकतंत्र नहीं बल्कि पुलिस के सहयोग से चलने वाली सरकार है, और हम लोकतंत्र को बचाने के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे। जब तक लोकतंत्र की बहाली नहीं होगी संघर्ष जारी रहेगा। यह बातें बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भूधर नारायण मिश्रा ने कही।
फतेहपुर जिले में हुए मकबरा-मंदिर विवाद के मामले में पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों की 10 सदस्यीय एक टीम का गठन कर प्रतिनिधि मंडल को जिले के अधिकारियों से मिलने के लिए आदेशित किया था। इस टीम में कानपुर के दो पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा और संजीव दरियावादी भी थे और इनकाे बुधवार को फतेहपुर जाना था। वहां जाने से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने दाेनाें काे हाउस अरेस्ट कर लिया। इस पर कल्याणपुर के इंदिरा नगर स्थित अपने आवास से भूधर नारायण मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिये एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर हम फतेहपुर जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही हमारे निवास स्थान पर संबंधित थाने की पुलिस पहुंच गई और हमें हमारे घर पर ही नजर बंद कर दिया गया।
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमसे आग्रह करते हुए कहा कि हमे निर्देशित किया गया है कि आपको घर से बाहर न जाने दिया जाए। जिस पर मैंने कहा कि हमारा फतेहपुर पहुंचना अत्यन्त आवश्यक है। आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो पुलिस ने कहा कि वहां क्या हुआ है? हमको नहीं मालूम बस आपको घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा।
उन्हाेंने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इसके बाद हमने साथी पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी को भी कॉल किया। तो उन्होंने बताया कि वह भी हाउस अरेस्ट हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा करˈ तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर