Next Story
Newszop

प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

Send Push

रामगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़-बरकाकाना मार्ग के फ्लाईओवर के नीचे और हरहरी नदी के पास प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन व अन्य दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मौके पर ही पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन, टैंबलेट एवं अन्य प्रतिबंधित नशीली दवाईंयां बरामद करते हुए सात युवकों को गिरफ़्तार किया है।

पकड़ाए नशे के कारोबारियों के पास से प्रतिबंधित पेंटाजोसीन लेकटेट इंजेक्शन, रिडौफ इंजेक्शन, इन्सुलीन सिरिंज, सहित कई अन्य तरह के नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया। उक्त मामले की जानकारी शनिवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का भंडाभोड़ किया। एसपी ने बताया कि पकड़ाए युवकों से पूछताछ करने पता चला कि ये लोग कई वर्षों से लगातार नशा का इंजेक्शन एवं दवा का अवैध कारोबार कोयलांचल सहित पूरे जिले में चला रहे हैं। स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले छात्रों और नवयुवकों को नशीला इंजेक्शन, टेबलेट का आदत लगाकर उसे नशा का आदि बना देते है। इसके बाद नशा का इंजेक्शन एवं टैबलेट का मुंह मांगी कीमत वसूलते है। करीब 8 रुपये के नशीली इंजेक्शन को ये सिरिंज के साथ 100-150 रुपये में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। एसपी ने बताया कि इस धंधे में सभी लोग नशा का इंजेक्शन एवं दवा एक दूसरे को देने के लिए फलाइओवर के नीचे हरहरी नदी पुल के पास इक्टट्टा हुए थे। एसपी ने बताया कि पकड़ाए और मौके पर भागने वाले युवक पूर्व में भी नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में जेल जा चुके है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी आराेपितों में मुस्ताक अली आजाद मुहल्ला, जामा मस्जिद के सामने बरकाकाना, सन्नी राम और विक्की राम कोइरी टोला रविदास मुहल्ला रामगढ़, सोनू राम पारसोतिया, रामगढ़, राकेश यादव पुरनी मंडप, गोलपार, राहुल सोनी न्यू कालोनी पुरनी मंडप एवं विपिन कुमार सिंह तिरंगा चौक, पुरनी मंडप गोलपार रामगढ़ शामिल है। एसपी ने बताया की मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

स्कूटी के डिक्की से विभिन्न कंपनियों के नशीला इंजेक्शन, टैबलेट बरामद

पकड़ाए युवकाें की निशानदेही पर स्कूटी (जेएच24ए-4484) को हरहरि नदी के पास छुपाकर रखे हालत में बरामद किया गया। स्कूटी की डिक्की से अंदर विभिन्न उवा कंपनियाें के नशीला इंजेक्शन, टैबलेट, बरामद हुआ जिसे जब्त किया गया है। पकड़ाये आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

टीम में ये थे शामिल

टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपक रजक, अरविंद कुमार सिंह, बीरबल हेंब्रम सहित रामगढ़ थाना का रिजर्व गार्ड और पैंथर मोबाइल के सशस्त्र बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now