Next Story
Newszop

हरिहर आश्रम कनखल में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

Send Push

image

हरिद्वार, 28 अप्रैल . मंगलवार 29 अप्रैल को हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज की सद्प्रेरणा से निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा, जिसमें विश्व प्रसिद्ध मेदान्ता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे.

यह जानकारी देते हुए ऐंसीएन्ट हेरिटेज फाउंडेशन के विष्णु प्रसाद जोशी ने बताया कि समाज के साधनहीन वर्ग के लिए समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए स्वामी अवधेशानन्द पॉलिक्लिनिक, हरिहर आश्रम में मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्त जांच, ईसीजी, रक्तचाप और हड्डियों की बीएमडी जांच, एक्सरे की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आम जनमानस उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

उन्होंने कहा पंचदशनाम जूना अखाड़े की गुरुगद्दी हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में प्रति माह नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now