अररिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज की मारवाड़ी युवा मंच शाखा की ओर से रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन सभी लाभार्थियों के हाथ पैर आदि का माप लिया गया। मंच के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन को सफल करने में सक्रिय हैं।
शिविर का आयोजन गोरधन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम ज़रूरतमंदों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार वैशाखी उपलब्ध कराया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि 35 लाभार्थियों ने पूर्व-पंजीकरण कर लिया है और मंच की पूरी टीम शिविर को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस बार शिविर को और व्यापक रूप से आयोजित किया गया है।सह-संयोजक जयंत पांड्या ने बताया कि चिकित्सकीय टीम के नेतृत्व में दिव्यांगों की जांच की जा रही है।सोमवार सुबह से जरूरत मंद को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण किया जाएगा।
मौके पर मंच के अध्यक्ष गौरव जैन,महामंत्री सौरव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक जयंत पंड्या,पूर्व अध्यक्ष सीए निशांत गोयल,उपाध्यक्ष दिलीप गौतम,उप महामंत्री प्रमोद केडिया,सदस्य विवेक खे़मानी,ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद थे।मौके पर गोरधनदास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट के ट्रस्टी देवेश गोलछा,बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अश्विनी खटोर, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री निखिल चिरानिया मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
दयाबेन के पति का चौंकाने वाला राज़: TMKOC स्टार की रियल लाइफ लव स्टोरी खुली!
सुप्रीम कोर्ट ने सेना में पुरुषों के लिए आरक्षण को बताया मनमाना, महिला उम्मीदवारों के हक में सुनाया बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का ऐलान, 'सितंबर में हम फिलिस्तीन राज्य को देंगे मान्यता'
विधानमंडल मानसून सत्र: समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 184 पर्यावरण-अनुकूल सांसद आवासों का उद्घाटन किया, विपक्ष पर निशाना साधा