कोरबा, 09 मई . साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा परियोजना में आज शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक बड़ा हादसा टल गया. ब्लाज कंपनी का भारी-भरकम डंपर (क्रमांक 4079), जिसकी क्षमता 150 टन बताई जा रही है, गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन में अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा . गनीमत रही कि ऑपरेटर बाल-बाल बच गया. घटना के समय शिफ्ट इंचार्ज सील भद्र ड्यूटी पर मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बर्न की ऊंचाई कम होने के कारण हुआ. खदान में डंपर जब अनलोड होता है तो उसके आगे एक बर्न (मिट्टी की ऊंचाई) बनाई जाती है, जिससे डंपर नीचे ना गिरे. लेकिन यहां उसकी ऊंचाई कम होने के कारण यह डंपर लगभग 12-15 फीट नीचे पानी में गिर गया.
प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों में लापरवाही की बात सामने आ रही है, जिससे यह हादसा हुआ. अगर ऑपरेटर समय रहते नहीं कूदता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. गेवरा खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं.
यह घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व गेवरा खदान में ब्रह्मपुत्र साइड के पास हुई एक अन्य दुर्घटना की याद दिलाती है, जिसमें डंपर ऑपरेटर मालाकार की जान चली गई थी. इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था. अब फिर से इस तरह की घटना होने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
एसईसीएल के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. गेवरा खदान में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे 'सनम तेरी कसम 2' में काम! मावरा होकेन को लताड़ते हुए एक्टर बोले- माफी के लायक नहीं
100 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई, 30 लाख घरों के लिए बिजली... तिब्बत में चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे बांध में पानी भरना शुरू किया
यमुनानगर: मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत: सविता
सरहदी क्षेत्रों के गांव-गांव का सघन दौरा कर रहे हैं विधायक रविंद्र सिंह भाटी, प्राइवेट बस में चढ़कर लोगों से की अपील
प्रभारी सचिव ने ली मीटिंग : धर्मगुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण, अनुयायियों को करें सरकार की गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित