पेरिस, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व फ्रांसीसी President निकोलस सारकोजी अगले सप्ताह पेरिस की जेल में प्रवेश करेंगे, जहां वे आपराधिक साजिश के मामले में पांच साल की जेल की सजा भुगतेंगे. इस मामले में सारकोजी पर 2007 के President चुनाव अभियान के लिए लीबिया से धन जुटाने के प्रयासों में साजिश रचने का आरोप था, जैसा कि फ्रांसीसी समाचार चैनल आरटीएल (आरटीएल) ने Monday को रिपोर्ट किया.
आरटीएल (RTL) के अनुसार, सारकोजी को 21 अक्टूबर को पेरिस की सैंटे जेल भेजा जाएगा. पेरिस वित्तीय अभियोजन कार्यालय ने इस रिपोर्ट की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. वहीं, सारकोजी के वकीलों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हमेशा खुद के निर्देष होने का दावा करने वाले सारकोजी को उनके करीबी सहयोगियों द्वारा 2007 के President अभियान के लिए तत्कालीन लीबियाई तानाशाह मुआम्मर गद्दाफी के शासनकाल में धन जुटाने के प्रयासों के लिए आपराधिक साजिश का दोषी पाया गया.
यह सजा फ्रांस के 2007-2012 तक सत्ता में रहे इस कंजर्वेटिव नेता के लिए एक बड़े पतन का प्रतीक मानी जा रही है. न्यायाधीशों ने अपने फैसले में मामले की असाधारण गंभीरता को ध्यान में रखा. यह सारकोजी का तीसरा मामला है जिसमें उन्हें धोखाधड़ी से संबंधित आरोपों में दोषी ठहराया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
फिरोजाबाद : सिरसागंज पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
Weather Update: दीपावली पर मौसम रहेगा साफ, तापमान में उतार चढ़ाव जारी, गुलाबी सर्दी का असर शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशल संगठनकर्ता दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल को जयंती पर किया नमन
BSNL का ₹247 वाला वैलिडिटी प्लान: 50GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बेहतरीन ऑफर
बिहार में जेडीयू का 'बड़े भाई' का दर्जा छिन गया, एनडीए के सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूले की ये है पूरी कहानी