दुमका, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे व्यवसायी लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लोगों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था. गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया. शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई तो देखा कि पति मृत खाट में पड़ा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड को भी अपराधियों के सुराग तलाश करने के लिए लगाया था, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. एसडीपीओ भी घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. परिजनों का कहना कि मृतक के तीन साथी गांव से फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

पश्चिम बंगाल में दो नाबालिगों ने होम ट्यूटर के घर पर सहपाठी का किया यौन उत्पीड़न

सोनेˈ से पहले 1 गिलास दूध में 2 चम्मच ये तेल मिलाएं और पी लें, सुबह पेट होगा साफ और आंतों की हो जाएगी सफाई, आचार्य बालकृष्ण ने बताएं फायदे﹒

राजस्थान: पुलिस ने 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, तस्कर गिरफ्तार

'गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूं', मिथिला की बेटी पुष्पम प्रिया को किससे डर, जानें

दिल्ली : पर्यावरण मंत्री ने आनंद विहार बस टर्मिनल क्षेत्र का किया दौरा, प्रदूषण नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की




