देवरिया, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के देवरिया जिले में लार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. Saturday को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई.
Superintendent of Police संजीव सुमन ने बताया कि लार पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार पर दर्ज मुकदमा संख्या 320/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज, जनपद सिवान (Bihar) खरवनिया बंधा की ओर आने वाला है.
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोटरसाइकिल घुमा कर भागने की कोशिश की और फिसल कर गिर पड़ा. गिरने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भेजा गया.
मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विन्ध्याचल शुक्ल ,उपनिरीक्षक सुशील कुमार ,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,कांस्टेबल शेरे अली ,कांस्टेबल दीपक कुमार
कांस्टेबल मृत्युंजय मौर्यकांस्टेबल धन्नजय ,कांस्टेबल मिठाई लाल रहें .
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like

2025 के आखिरी 2 महीनों में इन राशियों पर मेहरबान होंगे सितारे, जानें बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

राजगढ़ः अघोषित बिजली कटौती से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, आश्वासन पर माने

सिवनीः प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, मतदान आज

सोनम खान ने खुशी के राज से किया पर्दा उठाने का दावा, जानें क्या कहा!




