New Delhi, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . आगामी 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए Monday को आम आदमी पार्टी (आआपा) के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने सक्रिय प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है.
आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सभी उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने अपने समर्पित और मेहनती कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है, जो पार्टी के मूल्यों का प्रमाण है. यह उपचुनाव दिल्ली के विकास, स्वच्छता और जनसेवा के विजन को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है.
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि sunday को पार्टी ने सभी 12 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पीएसी ने अपने पुराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका देकर उनकी मेहनत को सम्मानित किया है. उम्मीदवारों के साथ-साथ दिल्ली की जनता में भी पार्टी के प्रति सकारात्मक उत्साह है. पार्टी का मानना है कि यह चुनाव दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए एक नया अध्याय लिखेगा.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा जारी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, निम्नलिखित उम्मीदवारों ने पार्षद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है:
वार्ड संख्या 164 दक्षिणपुरी
से राम स्वरूप कनोजिया,163 संगम विहार ए से अनुज शर्मा, 173 ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता, 198 से विनोद नगर
गीता रावत, 56 शालीमार बाग बी
से बबीता अहलावत, 65 अशोक विहार से सीमा विकास गोयल,
74 चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, 76 चांदनी महल से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी, 120 द्वारका बी से राजबाला सेहरावत, 35 मुंडका से अनिल लाकरा, 139 नारायणा से राजन अरोड़ा, 128 दिचाऊं कलां
से नीतू केशव चौहान.
साथ ही एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि उपचुनाव के लिए 12 सीटों पर नामांकन दाखिल किया गया है. सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह उपचुनाव सिर्फ सीटों की लड़ाई नहीं, बल्कि दिल्ली के विकास, स्वच्छता और जनसेवा के विजन को आगे बढ़ाने का अवसर है. आआपा के सभी उम्मीदवार ईमानदारी, पारदर्शिता और जनहित की नीति पर चलते हुए दिल्ली को बेहतर, सुंदर और जवाबदेह बनाने के संकल्प के साथ मैदान में हैं. जनता का समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा है सभी मिलकर एक स्वच्छ, आधुनिक और जनकेंद्रित दिल्ली के सपने को साकार करें.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like

India Critical Minerals: चीन की ये दीवार तोड़ेंगे भारतीय... 57 लाख की फौज होगी तैयार, सबसे बड़ा 'इकोनॉमिक थ्रिलर'

Rajasthan: सुधांश पंत की राजस्थान से विदाई, कौन होगा अगला मुख्य सचिव? लंबी रेस में चर्चा में ये नाम

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग




