राजगढ़,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । लीमाचाैहान थाना क्षेत्र में दशहरा मैदान के समीप बीती रात 57 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात दशहरा मैदान के समीप हिन्दुसिंह (57) पुत्र चैनसिंह तंवर निवासी मूंडलालोधा बेसुध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति बहुत देर से शराब के नशे में दशहरा मैदान के समीप घूम रहा था। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। व्यक्ति की मौत संभवतः अधिक शराब पीने से होना बताई गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान
Damoh: नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा