जबलपुर, 18 मई . डिंडौरी. जिले में समनापुर जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार के खिलाफ जबलपुर जिले के कुंडम थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित सहायक यंत्री पर आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबलपुर के दीनदयाल बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया. घटना की रिपोर्ट कुंडम थाने में शनिवार की रात दर्ज की गई. रविवार दोपहर को पुलिस ने आरोपित को जबलपुर छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के विरूद्ध बीएनएस की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जबलपुर के गढ़ा इलाके में रहने वाली एक महिला की कुछ समय पहले पंकज सिंह से दोस्ती हुई थी. उसके बाद से दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होने लगी. आरोपित ने महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और डिंडौरी जिले में पंचायत विभाग के रिक्त पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर डिंडौरी बुलाया. शनिवार की सुबह महिला जबलपुर से डिंडोरी पहुंची. यहां से आरोपित द्वारा अमरकंटक किसी अधिकारी से मिलवाने ले जाया गया. वापस अपने कार में दुष्कर्म करने के आरोप सामने आए.
गौरतलब है कि दो वर्ष पहले करंजिया जनपद में पदस्थ रहने के दौरान भी उनका विवाद सामने आया था.तब सहायक यंत्री की पिटाई भी हुई थी. लंबे समय तक उन्हें जिला पंचायत कार्यालय में अटैच रखा गया. कुछ दिन पहले ही उन्हें समनापुर जनपद में सहायक यंत्री के पद पर भेजा गया है. इस मामले में आरोपित ने लगाये गए आरोपो को निराधार बताया है.
तोमर
You may also like
पहले अमेरिकी पोप लियो चौदहवें ने संभाली कमान, दिया एकता का संदेश
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी कपूर का डेब्यू
Ata Thambaycha Naay!: एक प्रेरणादायक फिल्म जो मुंबई के श्रमिकों की कहानी बयां करती है
महाकुंभ के दौरान ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल
सड़क हादसे में युवक की जान बचाने वाली सर्जरी: डॉक्टरों ने किया चमत्कार