जबलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को प्रातः 08 बजे बांध का जल स्तर 420.05 मीटर आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 2464 mcm (77.48%) है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्युमेक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रात्रि 08.00 बजे जल की निकासी को 3177 क्युमेक से बढाकर 4498 क्युमेक किया जायेगा।
अब 15 जल द्वार 2.16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी।
सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों,तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।
उल्लेखनीय है कि बांध के कैचमेंट एरिया में डिंडोरी, मंडला तरफ लगातार बारिश होने से बांध में पानी की आवक बढ़ी हुई है। जैसे-जैसे कैचमेंट एरिया में बारिश होती है बांध के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखता है। इस समय इंजीनियरों की टीम द्वारा पल-पल की अपडेट रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Delhi में महिलाओंˈ को इन जगहों पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
तांत्रिक का हैरानˈ करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषण
जिन्हें कचरा समझकरˈ फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
आज का धनु राशिफल, 28 जुलाई 2025 : पुराने संपर्कों से मिलेगा लाभ, कमाई के नए मौके मिलेंगे
जब गरीब बुढ़ियाˈ की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'