New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सबरीमाला मंदिर में सोना चोरी मामले में Indian जनता पार्टी ने केरल की सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि बामपंथी सरकारों ने सनातन संस्थानों को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है. इस प्रकरण पर भाजपा के महासचिव तरुण चुग ने हमला बोलते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय मंदिरों में से एक सबरीमाला मंदिर जैसे पवित्र तीर्थों पर हो रही सोने की लूट शर्मनाक है. तुरंत निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पकड़े जाने चाहिए, भक्तों की आस्था से खिलवाड़ असहनीय है.
चुग ने Saturday को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि केरल की वामपंथी सरकार ने हिंदू मंदिरों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. राज्य सरकार का एसआईटी जांच से राजनीतिक संरक्षण की बूं आ रही है. जवाहदेही तय होनी चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 39 दिन कैसे मंदिर का सामान इधर उधर घूमता रहा है. केरल की वामपंथी सरकार कई सालों से मंदिरों का सोना लूट रही है. वामपंथी सरकार कई सालों से वहां सोने की लूट का अड्डा बना रखा है. पूरे विश्व में बैठे सनातनी आस्था वाले लोगों के लिए दुख भरी खबर है. इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियो पर कार्रवाई होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के चौखट से सोने की हेराफेरी के मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्य पुलिस को जांच शुरू करने का निर्देश दिया है. विजिलेंस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 474.9 ग्राम सोना उन्नीकृष्णन पोट्टी को सौंपा गया था. एसआईटी को जांच का विवरण जनता को न बताने का निर्देश दिया गया है.
————–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह