जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उत्तर पश्चिम रेलवे पर 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत रेल कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मंगलवार को रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. इस नाटक द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने तथा भ्रष्टाचार होते देख चुप्पी तोड़कर उसकी शिकायत सतर्कता विभाग से करने का संदेश दिया गया.
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके प्रोत्साहन हेतु 18 हजार रुपए का सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की.
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम) मनोज कुमार सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




