काेटा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडल ने मानसून के दौरान सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए और आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। मानसून के दौरान तेज बारिश, तूफ़ान तथा बाढ़ इत्यादि की संभावनाओं को देखते हुए भारतीय रेल में प्रत्येक वर्ष मानसून में हमेशा तैयार रहता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में रेलवे ने मानसून के दौरान सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए और आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। इन सक्रिय उपायों का उद्देश्य रेलवे संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और निर्बाध ट्रेन सेवाओं को बनाए रखना है। मंडल प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान रेलवे के बुनियादी ढांचे की संरक्षा और अपने यात्रियों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है ।
डीआरएम अनिल कालरा ने मानसून के दौरान संरक्षा को पहली प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग अधिकारियों को बारिश, तूफान या मौसम की स्थिति में बदलाव के दौरान तैयार रहने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निगरानी और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील रेलखंडों में संबंधित अनुभाग इंजीनियरों द्वारा समीक्षा और निरीक्षण किया जा रहा है और ऐसे सभी स्थानों पर चौकीदार व पेट्रोल मैन तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पटरियों की स्थिति की निगरानी के लिए पेट्रोलमैन एयर ब्रिज गार्ड द्वारा मानसून पेट्रोलिंग की जा रही है।
अनावश्यक पेड़ों की शाखाओं की पहचान के लिए अधिकारियों द्वारा विद्युतीकृत क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया है, जो मानसून के दौरान ओवरहेड उपकरण (ओएचई), सिग्नल, ट्रैक या किसी अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और यातायात को बाधित कर सकते हैं। ट्रैक की सुरक्षा के लिए ऐसे पेड़ों की कटाई व छटाई की गई है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील पुलों के वास्तविक समय और प्रामाणिक जल स्तर की जानकारी के लिए जल स्तर निगरानी उपकरण लगाए गए है। मानसून और मौसम संबंधी अन्य चेतावनियों के दौरान आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के साथ निकट समन्वय बनाए रखना सुनिश्चित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्चˈ
'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 'नचदी' सोशल मीडिया पर रिलीज
IND vs ENG, 3rd Test Highlights: लॉर्ड्स में इतिहास रचने से चूक गई टीम इंडिया, जीते हुए मैच को गंवाया, इंग्लैंड ने 22 रन से मारी बाजी
मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी
Insatagram Reel में गालियों की बौछार! अश्लीलता का आरोप, कौन हैं महक और परी जिनको खोज रही यूपी पुलिस?