कोलकाता, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पवित्र करम पूजा के अवसर पर आदिवासी समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए कहा कि यह पर्व केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत और विश्वभर के आदिवासी समाज के लिए आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले इस दिन को सेक्शनल हॉलिडे घोषित किया था, लेकिन बाद में इसे स्टेट हॉलिडे का दर्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में आज के इस पवित्र दिन को हम पूरी श्रद्धा से मना रहे हैं। आदिवासी समाज की परंपराओं और योगदान के प्रति सम्मान जताने के लिए इसे राज्य अवकाश घोषित किया गया है।
ममता बनर्जी ने यह भी याद दिलाया कि 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती और हूल दिवस पर भी अवकाश घोषित कर सरकार ने आदिवासी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये निर्णय आदिवासी समाज के प्रति सरकार की श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
ZIM vs SL 3rd T20 Prediction: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
कंप्यूटर की लिखावट` भी हो जाए फेल इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2026 : पुर्तगाल की जीत में चमके रोनाल्डो, इन देशों ने अपने नाम किए मुकाबले
Oral Hygiene : रात को ब्रश करने में आता है आलस? आप अपनी नींद के साथ ये खिलवाड़ कर रहे हैं
गणेश विसर्जन यात्रा में खून से सनी मेरठ की सड़क, डीजे की शोर के बीच सेल्समैन को चाकुओं से गोद डाला