— विधान परिषद विशेषाधिकार समिति की बैठक में तीनों जनपदों के अधिकारियों से 17 बिंदुओं पर समीक्षा
मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। डॉ. सिंह ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें। इससे जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव हो सकेगा। बैठक में तीनों जनपदों से जुड़े 17 प्रमुख बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
डॉ. जयपाल सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के कॉल रिसीव करें, उनका सम्मान करें और तय प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान को अगले एक महीने में पूर्ण करें और लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की स्पष्ट जानकारी दें। बैठक में समिति सदस्य रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, विधायकगण रिंकी कोल और सुचिस्मिता मौर्य सहित मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सोनभद्र के बीएन सिंह, भदोही के शैलेश कुमार, मीरजापुर के एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ विशाल कुमार सहित तीनों जनपदों के अधिकारी शामिल रहे।
सिल्ट सफाई में जनप्रतिनिधियों की भूमिका तय
सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि नहरों की सिल्ट सफाई कार्य के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मौके पर ले जाकर सत्यापन कराएं। साथ ही, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु “सिंचाई बंधु” की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। हर विभाग में शिकायत प्रकोष्ठ गठित करने और उसकी निगरानी स्वयं संबंधित अधिकारी करने का निर्देश दिया गया।
महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की समीक्षा
बैठक में महिला सुधार गृह और बाल संरक्षण गृहों की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
राजकीय नलकूप, ट्रांसफार्मर और विद्युत व्यवस्था पर चर्चा
खराब नलकूपों को जल्द मरम्मत कराने और जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया तेज करने की बात कही गई। आरडीएसएस योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें अधिकारियों से पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि कृषि हित की योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाया जाए और जागरूकता के लिए चौपालों का आयोजन किया जाए, जिससे किसान उसका भरपूर लाभ उठा सकें।
पौधरोपण महाअभियान में योगदान की अपील
डॉ. जयपाल सिंह ने अधिकारियों से पौधरोपण महाअभियान-2025 को लेकर युद्धस्तर पर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता से संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Sports News- बाल बाल बच गया सहवाग के रिकॉर्ड, इन खिलाडियों ने मारे हैं तिहरे शतक
प्रदेश के 28 जिलों में 197 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी
Indian Coast Guard में असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स
असद भोपाली : 'वो जब याद आए' से 'कबूतर जा-जा' तक, एक ऐसी शख्सियत, जो बेहतरीन गीतकार के साथ मशहूर शायर भी थे
राजस्थान : चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत की आशंका