जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर के रामगंज क्षेत्र के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही रामगंज थाने से पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। गलियों में पत्थर बिखरे मिले, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई। हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया और रात करीब एक बजे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। मौके से दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ग़ज़ा: पानी का इंतज़ार कर रहे छह बच्चों की इसराइली हवाई हमले में मौत
13 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
वांग यी ने श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ से मुलाकात की
बंगाली सिनेमा से है गहरा प्यार और जुड़ाव : राजकुमार राव
शी चिनफिंग ने सूरीनाम की राष्ट्रपति बनने पर सिमंस को बधाई संदेश भेजा