हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि मानवीय पहलुओं को भी प्राथमिकता दे रही है। बारिश होने का कारण धनौरी में तिरछे पुल, मुख्य पटरी पर पानी का जमाव हो गया था। जिस कारण कांवड़ियों को काफी दिक्कत हो रही थी। सूचना मिलने पर धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान तत्काल मौके पर पंहुचे और पुल की सफाई कर पानी की निकासी को सुचारू कर कांवड़ियों के लिए मार्ग को सुगम बनाया। धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि बारिश के कारण तिरछे पुल की ओर कावड़ मार्ग पर पानी भर गया था। जिस कारण कांवड़ियों को दिक्कत हो रही थी। पुल से पानी निकासी के लिए साफ करा दिया और पानी निकाल कर मार्ग सुचारू करा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का टेक्सटाइल सेक्टर में वैश्विक निवेश आकर्षित करने पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री मोहन यादव से वन-टू-वन चर्चा में स्पेन के कई निवेशकों ने मप्र में निवेश का बनाया मन
भारत की सांस्कृतिक विविधता को समर्पित 'भारत सांस्कृतिक यात्रा' का शुभारंभ करेंगे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला
दो दिन तक थाने की सफाई करने की सजा के साथ कार्रवाई बंद
लव जिहाद को मजहब के चश्मे से नहीं देखना चाहिए : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी