जबलपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर शहर में sunday की शाम मनमोहन नगर के सरकारी अस्पताल के पीछे बने गटर में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा के दस और बारह वर्षीय पुत्र विनायक और कान्हा विश्वकर्मा वहीं अस्पताल के पीछे बने मैदान में अपने दोस्तों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहे थे तभी गेंद अस्पताल के पीछे जा गिरी. दोनों बच्चे गेंद ढूंढते हुए गटर के पास जा पहुंचे और डूबने लगे. डूबते बच्चों की चीख पुकार सुनकर बाकी बच्चे वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी खबर बच्चों के परिजनों को दी.
खबर पाकर बच्चों के परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां सिर्फ बच्चों की चप्पलें दिख रहीं थीं. गटर लगभग 30-35 फीट गहरा था लिहाजा बच्चों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर एसडीएम और तहसीलदार समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और फायर बिग्रेड ने बच्चों को गटर से बाहर निकालने की मशक्कत शुरू की. कई घंटों के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए.
इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में गहरा शोक छा गया. बच्चों के माता-पिता और भाई-बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि हसंते-खेलते उनके मासूम बच्चों की इस तरह से मौत हो सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग,` आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे

ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये` उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल

16 साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार` और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक

सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप` भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 28 अक्टूबर 2025 : आज छठ का आखिरी दिन, जानें सूर्योदय का समय और शुभ मुहूर्त





