कोरबा, 09 मई . जिले के पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कचरे के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है. बारिश के कारण कचरे की सड़न से क्षेत्र के रहिवासियों में गंभीर बीमारी की संभावना व्यक्त की जा रही है.
यदि समय रहते नगर निगम कोरबा द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह बीमारी महामारी का भी रूप ले सकती है. यह स्थिति तब है जब कोरबा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के क्षेत्र में स्वच्छता मुहिम के तहत जनजागृती अभियान चलाया जा रहा है.
लेकिन पंडित रवि शंकर नगर क्षेत्र में कचरे के ढेर और उससे निकलने वाली दुर्गंध से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द कचरे का निपटान किया जाए और क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाए.
नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कचरे का निपटान किया जाएगा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. लेकिन सवाल यह है कि कब तक कचरे के ढेर से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के रहिवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा.
/ हरीश तिवारी
You may also like
भारत कर सकता है WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी, ICC के साथ चल रही है बातचीत
Scariest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्म 'टॉक टू मी' , ओटीटी पर मचा रही है धमाल
18 महीने के डीए बकाया पर सरकार का बड़ा ऐलान
जोका और माझेरहाट रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई जा रही है मेट्रो सेवाएं
शांत, सरल लेकिन संदिग्ध! नलहाटी से दो युवकों की आतंकवाद के संदेह में गिरफ्तारी से स्तब्ध इलाका