कानपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार हैं. जीवन में सकारात्मक सोच और दूसरों के प्रति प्रेमपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने से ही आत्मिक शांति प्राप्त की जा सकती है. यह बातें बुधवार को बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य महाराज ने कही.
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, बेनाझाबर में माँ तीर्थरानी मिश्रा जयंती उत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं माँ तीर्थरानी मिश्र के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ.
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने किया. सेवा, समर्पण और परोपकार की प्रतिमूर्ति रही माँ तीर्थरानी मिश्रा की पावन स्मृति में आयोजित इस समारोह में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.
समारोह के दौरान माँ तीर्थरानी मिश्रा के जीवन-कार्य, उनके द्वारा समाजसेवा, शिक्षा और नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में किए गए योगदान को स्मरण किया गया. माँ तीर्थरानी मिश्रा का जीवन त्याग, सहृदयता और लोक कल्याण की प्रेरणादायक गाथा है. इस अवसर पर 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र रुपये 7000 रुपये की छात्रवृत्ति भी वितरित की गई.
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के प्रबंधक आदित्यशंकर बाजपेयी ने माँ तीर्थरानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी जयंती पर इस तरह का आयोजन उनके मूल्यों को समाज में जीवित रखता है.
कार्यक्रम में विरेन्द्रजीत सिंह, श्याम अरोड़ा, सुधाकर पाण्डेय, सविता- कृष्णकान्त, डॉ. नीलम-डॉ. शिवकान्त, अल्का-विष्णुकान्त, नवीन मिश्र, डॉ शिवांशु मिश्रा, डॉ राशि मिश्रा सहित समस्त मिश्रा परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा व माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की. अंत में प्रसाद वितरण एवं सामूहिक भजन के साथ समारोह का समापन हुआ.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

Nalanda Seat Live: मंत्री श्रवण कुमार और कांग्रेस के कौशलेंद्र के बीच 'कांटे की जंग', पहले चरण के मतदान का अपडेट

3 खिलाड़ी जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, BCCI ने इग्नोर कर दिया

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल

Darbhanga Voting Live: दांव पर नीतीश सरकार के मंत्री संजय सरावगी की किस्मत, दरभंगा का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

आराध्या कोˈ जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒





