Next Story
Newszop

यमुनानगर: खाली प्लॉट में लावारिस खड़ी मिली बाइक, जांच जारी

Send Push

यमुनानगर, 5 मई . शहर जगाधरी के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के सामने एक खाली प्लाट में टूटे शौचालय में लावारिस स्प्लेंडर बाइक मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. बाइक के पीछे की नंबर प्लेट नहीं थी. जबकि बाइक के आगे की नम्बर प्लेट लगी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी सुनील व तरुण ने बताया कि वें जब इस प्लाट के पास पेशाब करने गए तो एक बिल्ली के पीछे कुछ कुत्ते भाग रहे थे तो हमने बिल्ली को बचाने का प्रयास किया और हम भी प्लाट में झाड़ियां में से होते हुए जब शौचालय के पास पहुंचे तो वहां टूटे हुए गंदे शौचालय के अंदर एक स्प्लेंडर बाइक खड़ी दिखाई दी.

जिसके पीछे की नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन आगे नंबर प्लेट पर एचआर 02 एवी 7938 लिखा था. जिसकी जानकारी हमने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों का अनुसार यहां पर बाइक शौचालय के अंदर कैसे पहुंची यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

सोमवार को अर्जुन नगर चौकी के पुलिस जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बाइक को कब्जे में लेकर थाने में लाया गया है. इसके नंबर की जांच पड़ताल करने के बाद ही इसकी सही जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now