Top News
Next Story
Newszop

नपा मगरलोड के फुटपाथ में लग रहा व्यवसायिक प्रतिष्ठान, हो रही दुर्घटना

Send Push

धमतरी, 22 अक्टूबर .धमतरी जिले के मगरलाेड ब्लाक में यातायात व्यवस्था बदहाल है. नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी में सड़क चौड़ीकरण किया गया है. चौड़ीकरण की चपेट में आए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को शासन से मुआवजा राशि प्रदान कर मकान तोड़ा गया था. सड़क चौड़ीकरण होने के बाद अब मुआवजा राशि लेकर कई व्यावसायी यहां मकान निर्माण कर सड़क एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं. नगरवासियों ने सड़क पर मुआवजा लेने के बाद किए कब्जा हटाने, फुटपाथ से व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने की मांग की है.

नागरिकों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने फुटपाथ में अतिक्रमण कर पक्का मकान भी बना लिया गया है. अधिकांश जगह सड़क में ठेला व व्यवसायिक बोर्ड लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है. इससे सड़क फिर से सकरी हो गई है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. अतिक्रमण से राहगीरों का सफर करना मुश्किल हो गया है. पार्किंग की समस्या आ रही है. नगर पंचायत मगरलोड के सड़कों एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय करने के कारण ग्राहक अपना वाहन सड़कों पर खड़ा कर देता हैं, इससे आय दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसे लेकर नगर पंचायत के जवाबदार अधिकारी गंभीर नहीं है.

नगर पंचायत ने व्यवसायियों को सड़क और फुटपाथ से ठेला, टिना शेड व व्यावसायिक बोर्ड तीन दिवस के भीतर हटाने व नहीं हटाने पर कड़ी करवाई करने की नोटिस तो थमाया है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा है. कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का हौसला बुलंद है. आगामी दिनों से दीवाली त्यौहार है. नगर में दिवाली खरीदी शुरू हो गई है. सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में नगरवासियों ने सड़क पर मुआवजा लेने के बाद किए कब्जा हटाने, फुटपाथ से व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने की मांग की है. नहीं हटाने पर दुर्घटना बढ़ने की आशंका है.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now