कामरूप (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एएसबी) की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सीमा चौकी गुआबारी व बिमलानगर की एसएसबी एवं आबकारी विभाग , तामुलपुर के साथ में भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 249 से 14 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित गांव –सिद्धनाथपुर, जिला तामुलपुर में अवैध भूटानी शराब-300.12 लीटर जब्त किया गया। अभियान के उपरांत, उक्त अवैध भूटानी शराब को आबकारी विभाग, तामुलपुर को सौंप दिया गया।
इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की सीमा चौकी गुआबारी व बिमालानगर के उप निरीक्षक(सामान्य), बिरेंद्र सिंह, एवं उप निरीक्षक(सामान्य), – टीएच सरत सिंह व आबकारी विभाग तामुलपुर की ओर से एआईई सींगा, ईसी ज्योतिष दास, अजय टोपो, ब्रिदु बोडो, पिंटू डेका,भास्कर दास, राजीब टिरोन आदि शामिल थे ।
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उनके साथ निरंतर बैठक कर उन्हें सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी के देखे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी एसएसबी सीमा चौकी या बटालियन मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?